आगरालीक्स…आगरा में 70 यूनिट किया गया रक्तदान. एचडीएफसी बैंक की डब्लूबीओ भावना प्लाजा शाखा द्वारा राजेंद्र स्पेस परिसर सिकंदरा आगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
आज एचडीएफसी बैंक की भावना प्लाजा शाखा द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राजेंद्र स्पेस सिकंदरा में जिला चिकित्सालय आगरा के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन एचडीएफसी बैंक डब्लू बी ओ के सर्किल हैंड संजय शर्मा के द्वारा किया गया। संजय शर्मा ने बताया एचडीएफसी बैंक अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहा है इसी आयोजन के अंतर्गत आज आगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। एक यूनिट रक्तदान द्वारा 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है एवं एक स्वस्थ मनुष्य 3 माह के अंतराल पर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है।
रक्तदान शिविर बैंक के विभिन्न अधिकारियों एवं नागरिकों द्वारा सफलतापूर्वक 70 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टर मोहित बंसल एवं निशा त्यागी अपने सहयोगीयों के साथ मौजूद थे। डॉक्टर बंसल ने एचडीएफसी के इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं बताया कि रक्तदान करने से कई आम जिंदगियों को बचाया जा सकता है जबकि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक माह में दो से तीन बार इसकी जरूरत होती है इसलिए रक्तदान करना काफी जरूरी है।
रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक के अधिकारी अमित श्रीवास्तव, अभिषेक कौशल, निशांत अग्रवाल, प्रीति कुमारी ,मनीष मिश्रा, नरेश बोधवानी ,पवन शर्मा ,योगेश तिवारी, सुमित मित्तल ,निधि परमार ,शिवानी गुप्ता ,योगेश कुमार, मेहर कुमार ,शिखा शर्मा ,शिवम, मोहित, विनीत ,साजिद ,बुलबुल, नेहा ,अभिनव उपस्थित रहे।