आगरालीक्स ….आगरा के सेंट जोंस कॉलेज, आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज के साथ ही विवि के आवासीय संस्थानों में बीए बीएससी बीकॉम में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रशन खोले गए, 31 जुलाई को कर दिए थे बंद
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, विवि की वेबसाइट पर छात्रों को अपना शैक्षिक और व्यक्तिगत ब्योरा देकर वेब रजिस्ट्रेशन कराना होता है। वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन 31 जुलाई तक बहुत कम छात्रों ने वेब रजिस्ट्रेशन कराया था।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
दोबारा खोला गया वेब रजिस्ट्रेशन
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह का कहना है कि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश कराने के लिए 2 अगस्त 2022 से लिंक से ही खोला जा रहा है । ऐसे सभी विद्यार्थी जो विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वह अब पुनः वेब पंजीकरण करा सकते हैं ।आवासीय इकाई के विभागों में प्रवेश के लिए यह लिंक 8 अगस्त से खोला जाएगा ।