आगरालीक्स…चार दिन से डेढ़ साल के मासूम की सांस नली में फंसा था मूंगफली का दाना, केपी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉ. विक्रम अग्रवाल ने दूरबीन विधि से आपरेशन कर बचाई जान
आगरा के केपी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक चार साल के मासूम की जान बचाई गई। कासगंज का रहने वाला परिवार 11 जनवरी को गंभीर स्थिति में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा था। यहां पीडियाटिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. विक्रम अग्रवाल को दिखाया। माता—पिता का कहना था कि कुछ दिनों से बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही है और यह बढ़ती ही जा रही है। वे कई अस्पतालों में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन बच्चा ठीक नहीं हुआ। किसी से केपी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और डॉ विक्रम अग्रवाल की जानकारी हुई तो यहां आए हैं।
डॉ. अग्रवाल ने सीटी स्कैन और वर्चुअल ब्रोंकोस्कोपी की तो पता चला कि एक छोटे दाने की तरह कोई चीज सांस नली में फंसी हुई है। इसके चलते बाईं ओर का फेफड़ा हवा न आ पाने की वजह से चिपक गया है। डॉ. अग्रवाल ने बिना समय गंवाए दूरबीन विधि से आॅपरेशन किया। आॅपरेशन करीब एक घंटा चला और दाने को निकाल लिया गया। बच्चे की सांस नली में मूंगफली का दाना कैसे पहुंचा इसकी जानकारी माता—पिता को भी नहीं थी। सफल आॅपरेशन के बाद बच्चे को दो दिन तक वार्ड में रखा गया और फिर छुट्टी दे दी गई। केपी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक अक्षत अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल मरीजों को श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।