आगरालीक्स…सड़क किनारे रात से खड़ा था कंटेनर. सुबह देखा तो इसमें चालक की लाश थी. जांच में जुटी पुलिस…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में चालक की लाश पड़ी मिली है. कंटेनर रात से खड़ा था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच की जा रही है.
मृतक आगरा का
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सड़क किनारे कंटेनर की केबिन में चालक की लाश मिली है. मृतक की शिनाख्त आगरा के कागारौल् निवासी हरिकेश के रूप में हुई है. पुलिस ने तलाशी ली लेकिन कंटेनर का परिचालक भी नहीं मिला. पुलिस कंटेनर के नंबर के आधार पर उसके मालिक की जांच पड़ताल कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.