Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News: Drizzling rain made the weather cool in Agra, the weather will remain like this for four days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मौसम विभाग का अलर्ट. चार दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम, रिमझिम बरसात ने किया मौसम ठंडा
यूपी सहित देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. आगरा में आज सुबह से बारिश हो रही है. कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर पूरे दिन लगभग चलता रहा. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम ठंडा हुआ है.
मौसम विभाग के अुनसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. इसके आज रात को कम होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आज जैसा मौसम अगले तीन दिन तक जारी रह सकता है. 12 सितम्बर तक आगरा में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार बन रहे हैं.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 09/09/23) 27.5
Departure from Normal(oC) -6
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 09/09/23) –
Departure from Normal(oC) 2
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) 9.3
Relative Humidity at 0830 hrs (%) 97