Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Agra News: Drugs worth 9.5 crores caught in checking in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पकड़ा गया 9.5 करोड़ रुपये का डोडा पोस्ट. ट्रक के अंदर 128 बोरियां में भरा था नशीला पदार्थ. हैरत में पड़ गया हर कोई…
आगरा में करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. चैकिंग के दौरान राज्य कर विभाग की टीम ने ट्रक को रोका. जब उसमें लदे माल की जांच की गई तो करीब 9.5 करोड़ रुपये का डोडा पोस्ट उसमें से बरामद हुआ. ट्रक के अंदर 128 बोरियों में यह नशीला पदार्थ भरा हुआ था.
टीम ने जयपुर हाउस में निरुद्ध ट्रक में लदे माल की जांच की गई तो उसमें पदार्थ लोड होने पर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को इसकी सूचना दी गई. भारी मात्रा में डोडा पोस्ट मिलने पर जांच अधिकारी भी हैरत में पड़ गए. हालांकि तस्करी कर लाए किसी आरोपी को अभी अरेस्ट नहीं किया गया है. ट्रक से बरामद बोरी में में डोडा पोस्ट का वजन 2375 किलो मय बोरी बरामद हुआ है. इसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत 9.50 करोड़ रुपये बताई गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.