SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Agra News: Dry day on Sunday in Agra, Crowd at liquor shops from Saturday evening…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में संडे को ड्राईडे. शहर के सभी बार, मॉडल शॉप, ठेके रहेंगे बंद. ड्राईडे को लेकर आज शाम से शराब की दुकानों पर भीड़.
आगरा सहित पूरे प्रदेश व देश में संडे को ड्राईडे है. दो अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर यह ड्राइडे रहता है. इस बार दो अक्टूबर संडे को है, ऐसे में शराब पीने के शौकीनों ने आज शनिवार को ही अपना इंतजाम कर लिया है. शनिवार शाम को आगरा में शराब की दुकानों पर भीड़ देखी गई. लग्जरी गाड़ियों से लेकर टू व्हीलर्स से आए लोग शराब लेते हुए दिखाई दिए.

सभी जिला आबकारी अधिकारियों के लिए जारी इस आदेश में कहा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को सुबह से शाम तक शराब, बीयर व भांग की दुकानों को बंद रखते हुए ‘ड्राई डे’ मनाने का निर्णय लिया गया है.