Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Due to rain in Agra, the temperature dropped to 5 degree Celsius…#agranews
आगरालीक्स….मार्च का पूरा महीना पहली बार इतना ठंडा रहा है. बादल छाने और बारिश से बरकरार रही ठंडक. जानिए कल अप्रैल के पहले दिन से कैसा होगा मौसम
ऐसा शायद बहुत सालों बाद हुआ होगा कि मार्च का पूरा महीना इतना ठंडा रहा है. बादल छाने और बारिश होने के कारण आगरा के मौसम में ठंडक पूरे मार्च के महीने में बनी रहीं. बीच में लगातार बारिश होने के कारण लोगों ने दोबारा से हल्के गर्म कपड़े भी पहनना शुरू कर दिए. ओलावृष्टि और ठंडी हवाओं ने लोगों को पूरे मार्च के महीने में ठंडक का अहसास कराया. दिन में निकलने वाली धूप भी इतनी तेज नहीं रही कि वह लोगों को चुभे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक ही रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.

गुरुवार की रात को हुई बारिश ने भी मौसम बदल दिया. हालांकि आज सुबह धूप निकली और दिन में अच्छी धूप रही लेकिन शाम होने के बाद से मौसम में फिर से परिवर्तन आना शुरू हो गया. तेज आंधी चलने लगी और हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेथ्ल्सयस दर्ज किया गया और ये भी सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में भी बादल और बारिश का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि पहले दो दिन आसमान साफ रहने की उम्मीद है और तापमान में बढ़ोतरी होगी लेकिन 3 अप्रैल को फिर से बारिश की संभावनाएं आगरा में मौसम विभाग ने जताई हैं.