Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News : Eight person sick after eating Kuttu Aata Poori in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में नवरात्र पर कटटू की पूड़ी खाने से दो परिवारों के आठ लोगों की तबीयत बिगड़ी। आरोप है कि कुटटू विक्रेता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सती नगर के सविता गली निवासी राजकिशोर के परिजनों ने नवरात्र पर व्रत रखा था, उनका भाई सोनू नरायच स्थित किराना की दुकान से एक किलो कुटटी का आटा लेकर आया। उसकी पूड़ी बनाकर खाई, करीब दो घंटे बाद जिन चार लोगों ने पूड़ी खाई थी उन्हें उल्टी होने लगी। चारों लोग बेहोश हो गए। सुबह पड़ोसियों को पता चला, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, 24 घंटे बाद चारों की तबीयत में सुधार आया। आरोप है कि इस मामले की शिकायत फूड इंस्पेक्टर और पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, आवास विकास कॉलोनी में भी इसी तरह का मामला आया है, कुटटू के आटे की पूड़ी खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई।