आगरालीक्स…. आगरा के आंबेडकर विवि के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ाई गई, प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया।
नई शिक्षा नीति लागू होने से बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम की सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही है। बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम और त्रतीय सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकॉम की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं। विवि प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर लिया है, इसमें कोई कमी न रहे इसके लिए पहले परीक्षा कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्यों को भेजा गया है।
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल
विवि की परीक्षाओं के लिए कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी लेकिन अभी तक एक लाख छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे गए हैं। ऐसे में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।