Agra News: EKMA celebrated its 30th foundation day. Motivated to increase merchant unity…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एकमा ने मनाया अपना 30वां स्थापना दिवस. व्यापारी एकता को बढ़ाने के लिए किया प्रेरित..
इंजीनियरिंग कोम्पोनेंट एंड मेन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (रजि.) ने अपना 30 वां स्थापना दिवस वॉटर वर्क्स स्थित अग्रवन(प्रथम तल) में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। आयोजन का शुभारंभ संस्था के पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र आगरा के जॉइंट कमिश्नर अनुज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन अमित जैन ने किया. उन्होंने बताया कि संस्था ने पिछले 30 वर्षों के सफर में व्यापारियों के सामने आने वाली तमाम दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आवाज उठाई जिससे उद्यमी बंधु अपने प्रतिष्ठानों को सुगमता से अनवरत चलाते रहें.
वहीं, अध्यक्ष संजय गर्ग ने साधारण सभा में शामिल सभी सदस्यगणों को 30 वें स्थापना दिवस की बधाई दी और सभी को व्यापारियों के हितों में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिला उद्योग केंद्र से पधारे मुख्य अतिथि अनुज गुप्ता ने सभी उद्यमियों को सरकार से मिलने वाली अनगिनत लाभ और नये उद्यमों को खोलने के लिए सुगम नीतियों से अवगत कराया. साथ ही आश्वसान दिया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा व्यापारियों को पूर्ण सहयोह रहेगा.

सचिव अमित मित्तल ने बताया कि इस शुभ अवसर पर संस्था के लिए उत्क्रष्ट् कार्य करने के लिए विजय बंसल, जगदीश प्रसाद, राजीव गोयल, रविंद्र अग्रवाल आदि वरिष्ठ सदस्यों को मूवर्स मोमेंटो अवार्ड से नवाजा गया. मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि संस्था आने वाले वर्षों में भी व्यापारी भाईयों के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी एवं किसी भी दुविधा में हमेशा साथ रहेगी और व्यापारी एकता को बढ़ाने की भावना के प्रति सभी को प्रेरित करेगी. इस दौरान संस्था के कोषाध्यक्ष नितिन गर्ग, उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल और संजय अग्रवाल, सह सचिव उमेश बंसल, संजय गोयल, अतुल गुप्ता, अखिल बंसल, शलभ गर्ग, आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे.
