Agra News: ‘Gadar 2’ remained housefull on the 10th day in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज 10वें दिन भी हाउसफुल रही ‘गदर 2’ श्री टॉकीज और संजय टॉकीज में हर शो पर उमड़े दर्शक…
11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ आये दिन नये कीर्तिमान बना रही है. रिलीज के 10वें दिन भी फिल्म हाउसफुल चल रही है. आगरा में भी आज सभी मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन में सभी शो हाउसफुल रहे. संजय टॉकीज और श्री टॉकीज पर तो भीड़ का आलम इतना अधिक था कि मानो कोई फिल्म आज ही रिलीज हुई हो. आगरा में यह फिल्म दो करोड़ रुपये के करीब का बिजनेस कर चुकी है जबकि देशभर में यह फिल्म 300 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
तारा सिंह बनकर छाये सनी देओल
सनी देओल की पिछले कई फिल्में बॉक्स आफिस पर नाकाम रही लेकिन गदर 2 ने इतिहास रच दिया है. एक बार फिर से सनी देओल तारा सिंह बनकर लोगों के दिलो दिमाग पर छा गए हैं. फिल्म को देखने के लिए हर दिन प्रशंसकों की भीड़ उमड़ रही है.