Agra News: Shri Krishna Leela Centenary Year Festival started in
Agra News: Employment fair in Agra on 11th June. There will be recruitment for 300 posts…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवाओं के लिए जॉब का अच्छा मौका. रोजगार मेला लग रहा है 11 जून को. 300 पदों के लिए होंगी भर्तियां.
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने अवगत कराया है कि शासन/ विभाग के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 11 जून को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम०जी०रोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा लगभग 300 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल (सेवायोजनडाटयूपीडाटएनआईसीडाटइन) की रोजगार मेला आई0डी0-10218 अथवा एन०सी०एस० पोर्टल (एनसीएसडाटजीओवीडाटइन) पर अपना ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11-06-2024 तक कर प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित दिनांक 11 जून 2024 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।