आगरालीक्स…आगरा में कोठी में लगी आग से घर का चिराग बुझ गया. आस्ट्रेलिया से लौटी मां को भरोसा नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब नहीं रहा…रिश्ते की चल रही थी बात
आगरा के थाना सदर अंतर्गत कावेरी विहार में कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ, पत्नी ममता वशिष्ठ और 38 साल के बेटे भारत वशिष्ठ के साथ रह रहे थे. मई में ममता वशिष्ठ अपनी बेटी और दामाद के पास आस्ट्रेलिया चली गई थीं. गुरुवार को तीन मंजिला इस कोठी में रात 12 बजे कॉलोनी में टहल रहे लोगों ने उनके घर से आग की लपटें उठती देखीं. कुछ देर बाद भारत अपने पिता केजी वशिष्ठ को लेकर बाहर निकले. पड़ोसियों के पास पिता को छोड़ा और फिर जरूरी कागज लेने के लिए दोबारा अंदर चले गए. इसी दौरान सिलेंडर और एसी का कम्प्रेशर फटने से आग की लपटें बेकाबू हो गईं. पिता और कॉलोनी के लोग भारत की आवाज लगाते रहे लेकिन वे बाहर नहीं निकल सके. दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया और सुबह चार बजे जब दमकलकर्मी घर में घुसे तो वहां भारत का अधजला शव मिला.
आस्ट्रेलिया से लौटी मां को नहीं दी बेटे की मौत की खबर
ममता वशिष्ठ शुक्रवार दोपहर में आस्ट्रेलिया से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. उन्हें बेटे की मौत की जानकारी नहीं दी गई. यह बताया गया कि घर में आग लग गई है. शाम को जब वह अपने घर आ गईं तब पड़ोसियों ने बेटे की मौत की जानकारी दी. ममता वशिष्ठ गश खाकर गिर पड़ीं. पिता केजी वशिष्ठ का रो—रोकर बुरा हाल है. भारत की अभी शादी नहीं हुई थी और उनके रिश्ते की बात चल रही थी.
कॉलोनी में पसरा रहा सन्नाटा
कारोबारी बेटे की मौत के बाद कावेरी विहार कॉलोनी में सन्नाटा पसरा रहा. भारत व्यवहारिक और हंसमुख थे. उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है. लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि अब भारत उनके बीच नहीं है.
दीपक की चिंगारी से आग भड़कने की आशंका
अग्निशमन विभाग और पुलिस की जांच में सामने आया है कि कोठी में आग मंदिर में जल रहे दीपक के कारण लगी. कोठी में लकड़ी और कारपेट का सामान था जिसके कारण आग बढ़ती चली गई.