Agra News: Everywhere is being made beautiful for the Grand Welcome of G20 Delegation in Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में जी20 डेलीगेशन के ग्रांड वेलकम के लिए हर जगह को बनाया जा रहा सुंदर. इस चौराहे के 100 मीटर तक हर दिशा होगी सुंदर. अधिकारियों ने किया निरीक्षण
आगरा में फरवरी में प्रस्तावित जी 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के वेलकम के लिए आगरा को सजाया और संवारा जा रहा है. यह डेलीगेशन जिन रास्तों, चौराहों से होकर गुजरेगा वहां सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं और काम को तेजी से करने के निर्देश भी दे रहे हैं. शुक्रवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा आगामी जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के प्रस्तावित भ्रमण मार्ग में खेरिया एयरपोर्ट से श्री राम चौक तक स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत बोर्ड हटाने, अनियोजित डिश केबलों को समायोजित करने, सड़कों पर जल भराव निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अतिरिक्त विद्युत खम्भों को हटाने हेतु निर्देशित किया. साथ ही डी कैम्ब्रिज स्कूल में उच्च गुणवत्ता वाला बोर्ड, रंगाई-पुताई व मन्दिर की पेंटिंग, ईदगाह चौराहा के 100 मीटर तक चारों दिशाओं में र्सौन्दर्यीकरण कार्य शीघ्र कराने को निर्देशित किया.
भ्रमण मार्ग में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध कराने को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, लोनिवि अधिशासी अभियंता पीके शरद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे.