Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra news: Fake eunuchs become trouble for drivers and bus riders, do extortion, illegal recovery
आगरालीक्स… आगरा में नकली किन्नर वाहन चालक और यात्रियों के लिए मुसीबत बने। बेखौफ बीच सड़क पर गाड़ियां रोक लेते हैं। रोडवेज बसों में सवारियों से वसूली।
कई क्षेत्र में सक्रिय है नकली किन्नरों का गैंग
शहर के बाहरी इलाकों में नकली किन्नरों का आतंक बना हुआ है, यह दो-तीन के गुट में सिकंदरा से लेकर रामबाग और ग्वालियर रोड पर सक्रिय रहते हैं। बसों में सवार होकर यात्रियों से दस-दस रुपये वसूलते हैं और रास्ते में कहीं भी बस को रुकवाकर उतर जाते हैं। बस में जो यात्री आनाकानी करता है तो ताली पीटकर बदसुलूकी करते हैं।
बीच सड़क पर रोक लेते हैं वाहन
ट्रक और अन्य वाहनों चालकों से भी धमका कर वसूली कर लेते हैं। खासकर किसी कार में परिवार समेत कोई व्यक्ति है तो उसे खासा परेशान करते हैं। थोड़े-बहुत रुपये देने पर अभद्रता पर उतर आते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस भी इस ओर से उदासीन बनी हुई है।