आगरालीक्स…Agra News : आगरा के शाह मार्केट में मोबाइल प्रमोशन में युवतियों के डांस करते समय रेलिंग टूटने से चार लोगों के घायल होने में मुकदमा। बिल्डिंग के स्वामी और प्रमोशन कार्यक्रम करा रहे दुकानदार पर मुकदमा दर्ज। ( Agra News : FIR Lodge in Shah Market balcony falls during promotion programme#Agra )
27 दिसंबर को आगरा के शाह मार्केट स्थित कैलाश प्लाजा की पहली मंजिल की रेलिंग टूट गई थी, हादसे में चार लोग घायल हो गए थे। हरीपर्वत थाने के बीट सिपाही पंकज यादव द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि दुकानदार अमर सिंह शिवहरे द्वारा मोबाइल कंपनी के प्रमोशन का कार्यक्रम कराया गया था। डांस करते समय रेलिंग टूट गई, आयोजन की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। आयोजन में भीड़ जुटी, इससे जर्जर रेलिंग और छज्जा टूट कर गिरने से भगदड़ मच गई। चार लोग घायल हो गए, हादसे में और बड़ी जनहानि हो सकती थी। बिल्डिंग के मालिक ने रखरखाव नहीं कराया, जर्जर छज्जे की मरम्मत नहीं कराई।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
इस मामले में बीट सिपाही ने मां गौरी के संचालक अमर सिंह शिवहरे और बिल्डिंग के मालिक एमीनेंट प्लाजा प्रथम तल हरीपर्वत के निवासी अर्पित अग्रवाल के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है।