Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News : Fire break out in daily needs store in Kamla Nagar Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में 24 घंटे में दो शोरूम में लगी आग, पॉश कॉलोनी में डेली नीडस के शोरूम में आग लगने पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू।
आगरा में गुरुवार सुबह कमला नगर के सी ब्लॉक में श्री राम टॉकीज मार्ग पर प्रथम तल पर स्थित डेली नीडस की दुकान में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोग आ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए।
दुकान में हुआ तेज धमाका
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान के अंदर तेज धमाका हुआ, इसके बाद आग की लपटें तेज होती गईं, करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण की तलाश की जा रही है।