आगरालीक्स… आगरा में स्टेट बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग, एटीएम जलकर स्वाह, एटीएम में कैश भी तो नहीं जल गया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
आगरा में ईदगाह रेलवे स्टेशन के बाहर स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम है। मंगलवार रात को एटीएम से धुआं उठने लगा, लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते पूरे एटीएम को आग की लपटों ने चपेट में ले लिया।
30 मिनट में आग पर पाया काबू
कुछ ही देर में आग की लपटें बिकराल हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एटीएम पूरी तरह से जल कर स्वाह हो चुका था।
जांच के बाद कैश जलने का चलेगा पता
आग लगने से एसबीआई का एटीएम पूरा जल गया। एटीएम में रखा कैश भी तो नहीं जला है यह बैंक अधिकारियों की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।