Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : Fire breaks out in godown in Agra on Deepawali due to crackers
आगरालीक्स…आगरा में दीपावली पर चलाए गए रॉकेट के गिरने से गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आगरा में सोमवार को दीपावली पर देर रात तक बम पटाखे और रॉकेट चलाए गए। नबी सराय, बोदला में घनी आबादी के बीच दो मंजिला बिल्डिंग में बने जूते के गोदाम से रात को आग की लपटें उठने लगी। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए, आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गई।
आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन लपटें तेज होने और दो मंजिला बिल्डिंग के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका, कुछ देर बाद ही दमकल कर्मी पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, आग लगने के कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं चला है, माना जा रहा है कि रात में चलाए बम पटाखे से आग लगी है, हो सकता है कि जलता हुआ रॉकेट बिल्डिंग में गिर गया हो।