आगरालीक्स….आगरा में घर के अंदर लगी आग. लपटें देख दहशत में आए लोग…
आगरा के थाना जगदीशपुरा के खतैरा रोड पर आज दोपहर को एक घर में आग लग गई. आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. हादसे के दौरान घर में एक बुजुर्ग महिला था, किसी तरह वह बाहर आ गईं, लेकिन आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके परपहुंची. एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
खतैना की तरफ प्रतापनगर जाने वाली सड़क पर महेंद्र सपरा का परिवार दोमंजिला घर में रहता है. आज दोपहर को घर में 70 साल की बुजुर्ग महिला थीं. बेटा बहू और बच्चे बाजार के लिए निकले थे. घर के अंदर मौजूद बुजुर्ग महिला ने धुआं उठता देख तो घर से बाहर किसी को बुलाने के लिए निकलीं लेकिन तब तक आग भीषण हो गई और उसकी लपटें बाहर तक आने लगीं.
आसपास के लोगों ने पत्थर मारकर शीशे तोड़े, जिससे धुआं घर में न भरे. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.