आगरालीक्स…आगरा में चलती कार में लगी आग. कार में लगी आग ऐसी आपने पहले नहीं देखी होगी. देखें वीडियो
आगरा में बुधवार को थाना न्यू आगरा क्षेत्र के लॉयर्स कॉलोनी में चलती कार में आग लग गई. कार में आग लगते देख चालक तुरंत कार से अलग हो गया और पल भर में ही आग ने पूरी तरह से कार को अपने आगोश में ले लिया. कार के इंजन से उठ रही आग की लपटों को देखकर यहां से गुजर रहे लोग वहीं थम गए. लोगों ने किसी तरह कार में लगी आग को बुझाया.
गर्मी आते ही बढ़ीं आग की घटनाएं
गर्मी की शुरुआत होते ही आगरा में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के नई सर्जरी बिल्डिंग में भी आग लग गई थी और आज चलती कार में आग के शोले उठने लगे.