आगरालीक्स…पत्नी के पुराने प्रेमी से मिला पति, शराब पिलाकर जानी संबंधों की गहराई और फिर कर दिया ये काम…
टूंडला में 25 फरवरी को मिली युवक की लाश और उसकी हत्या का सनसनीखेज खुलासा आज पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने रॉड के प्रहार से उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.
मामला नारखी थाना के खगरई गांव का है. 25 फरवरी को गांव के रहने वाले ब्रजेश का शव टूंडला में मिला था. पुलिस जांच में उसके सिर पर चोट के निशान मिले थे. पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही थी और सीओ टूंडला के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगाई गई थीं. पुलिस ने आज हत्याकांड के आरोपियों हरदासपुर में रहने वाले रामबाबू और सुमित को अरेस्ट कर लिया.
पूछताछ में रामबाबू ने बताया कि उसकी पत्नी ममता शादी से पहले अपनी बहन की ससुराल खगरई जाती थीं. वहां उसके प्रेम संबंध ब्रजेश के साथ हो गए थे. बाद में गलत आदतों के चलते ममता ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था. चार महीने पहले रामबाबू को पत्नी ममता और ब्रजेश के संबंधों के बारे में जानकारी मिली. तभी से वह ब्रजेश की हत्या की प्लानिंग करने लगा. रामबाबू ने बहाने से ब्रजेश से पहले दोस्ती कर ली. दोनों साथ बैठते थे और शराब पीते थे.
25 फरवरी को रामबाबू अपने साथी सुमित के साथ ब्रजेश के पास पहुंचा और शराब पीने की बात कहकर अपने साथ ले गए. रास्ते में शराब खरीदी और फिर चकरोड पर बैठाकर शराब पिलाई. इसके बाद बातों ही बातों में रामबाबू ने ब्रजेश से उसकी महिलाओं के साथ दोस्ती के बारे में पूछा. बजेश ने ममता का भी नाम ले लिया. इस पर गुस्साए रामबाबू ने ब्रजेश पर रॉड से प्रहार करना शुरू कर दिया और उसकी हतया कर दी.