आगरालीक्स….. आगरा में युवती के साथ ताजमहल घूमने आए युवक को लाठी डंडों से पीटने वाले पांच अरेस्ट, विवाद का कारण आया सामने। आठ के खिलाफ मुकदमा।
आगरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो बसई पुलिस चौकी के पास स्थित एक पेठा स्टोर का है। वीडियो में पर्यटक को पीटते हुए पांच छह लोग दिखाई दे रहे हैं। वे पर्यटक को जमीन पर लिटाकर लात घूंसे और डंडे से पीट रहे हैं, वह हाथ जोड़ रहा है लेकिन युवक नहीं मान रहे हैं और पर्यटक को पीटते जा रहे हैं।
युवती के साथ आया था युवक
पर्यटक को पीटने के बाद युवक बाहर चले जाते हैं इसके बाद युवती आती है और उसे अपने साथ ले जाती है। बताया जा रहा है कि पर्यटक दिल्ली का रहने वाला है, वह आगरा में ताजमहल घूमने आया था। पूछताछ में सामने आया है कि पर्यटक की कार परिक्रमा लगा रहे युवकों से टकरा गई थी, इसी के बाद विवाद शुरू हो गया। पर्यटक युवकों से बचने के लिए पेठे की दुकान में आ गया, दुकान में लाठी डंडे लेकर युवक पहुंच गए और लाठी डंडों से पीठा। इस मामले में थाना ताजगंज में ताजगंज के रहने वाले बंटी, सुनील, छोटू, दीपक, नागा, लुक्का, शिवा और बंडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें से पांच अरेस्ट कर लिए हैं।