आगरालीक्स ….आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के आईटीएचएम के निदेशक लवकुश मिश्रा सहित पांच निदेशक बदले गए।

विवि कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह के अनुसार कुलपति प्रो. विनय पाठक के आदेश के अनुपालन में संस्थानों में प्रभारी निदेशकों को नियुक्त किए गए हैं। दाऊदयाल व्यावसासिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रो. शरद चन्द्र उपाध्याय के स्थान पर प्रो. संतोष बिहारी शर्मा को निदेशक नियुक्त किया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी प्रो. यूएन शुक्ला को दी गयी है। अभी तक संस्थान के निदेश प्रो. लवकुश मिश्रा थे। कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिन्दी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ के निदेशक पद की जिम्मेदारी डीन आर्ट्स प्रो. यूसी शर्मा को सौंपी गयी है। अभी तक संस्थान के निदेशक पद पर प्रो. प्रदीप श्रीधर कार्यरत थे। वहीं रिक्त पद के सापेक्ष सेठ पदम चन्द जैन संस्थान में डॉ. अतुल माथुर को निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह से दीनदयाल उपाध्याय संस्थान की जिम्मेदारी डॉ. मनोज कुमार सिंह को सौंपी गयी है। कुलसचिव डॉ. सिंह के अनुसार सभी प्रभारी निदेशकों का कार्यकाल एक सितंबर 2025 तक होगा।