Agra News: Former teachers of SN Medical College honored on Teachers Day…#agranews
आगरालीक्स…एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व शिक्षकों को प्रिंसिपल ने किया सम्मानित. यूजी छात्रा खुशी और माानवी अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडल….
एसएन मेडिकल कॉलेज में आज शिक्षक दिवस छात्रों द्वारा प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में मनाया गया. इस दौरान पूर्व शिक्षकों पद्मश्री डॉ डीके हाजरा, डॉक्टर जीयू कुरैशी, डॉ एके गुप्ता, डॉ एससी गुप्ता, डॉ राकेश भाटिया, डॉ सरोज सिंह, डॉ राजेश्वर दयाल का सम्मान प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया. डॉ. प्रशांत गुप्ता ने इनके द्वारा किए गए अनेकों कार्यों की सराहना की व एसएन मेडिकल कॉलेज को फिर से गोल्डन एरा में ले जाने की बात कही.
इस अवसर पर डॉक्टर प्रियंका गुप्ता गोल्ड मेडल उत्कृष्ट UG छात्रा खुशी अग्रवाल को दिया गया. वहीं डॉ. मल प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल मानवी अग्रवाल को आप्थाल्मालॉजी में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर दिया गया. शिक्षक दिवस के अवसर पर 2021 बैच के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया. प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने छात्रों द्वारा मेहनत और लगन से मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करने की बात कही. इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के सभी विभाग अध्यक्ष, शिक्षक गण व छात्र उपस्थित रहे. डॉक्टर दिव्या श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा. डॉक्टर टीपी सिंह, डॉ प्रशांत लवानिया, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ मृदुल चतुर्वेदी, डॉ बृजेश शर्मा, डॉ अखिल प्रताप, डॉक्टर गजेंद्र विक्रम सिंह, डॉ ऋचा गुप्ता, डॉ कामना सिंह, डॉ गौरव सिंह, डॉ अर्चना अग्रवाल,डॉ रुचिका गर्ग, डॉ गीतू सिंह,डॉ प्रीति भारद्वाज आदि समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे.