Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Good News: Sampark Kranti stopped at Mathura due to labor pain, female passenger gave birth to a daughter…#agranews
आगरालीक्स…अच्छी खबर, ट्रेन में सफर के दौरान महिला यात्री को हुई प्रसव पीड़ा. स्टॉपेज न होने के बावजूद मथुरा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन. कृष्ण नगरी में महिला ने दिया बेटी को जन्म…
ट्रेन संख्या 12122 मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति में यात्रा कर रही संगीता अहिरवार नामक महिला यात्री ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है. आज शाम सात बजकर 16 मिनट पर रेल मदद एप पर मेडिकल कॉल आई कि एक महिला जो ट्रेन संख्या 12122 के स्लीपर कोच-2 में 5,6 बर्थ पर निजामुद्दीन से दमोह की यात्रा कर रही हैं, को प्रसव पीड़ा हो रही है. वह नौवें महीने की गर्भवती है और बहुत तेज दर्द हो रहा है.
इस मामले में ऑन बोर्ड टीटीई विनय कुमार द्वारा जबलपुर मुख्यालय से बात की गई उन्होंने भी बताया कि तबियत ज्यादा खराब है. यह गाड़ी आगरा मंडल के किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकती. इस पर डिप्टी पंच्युलटी आगरा मंडल को मथुरा स्टेशन पर गाड़ी को रुकवाने का मेमो दिया गया. उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य मथुरा को डॉक्टर द्वारा यात्री को अटैंड करवाने को बोला गया. मथुरा स्टेशन पर यात्री को उतरवाकर उनको एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवा गया. यहां पर महिला द्वारा एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है. महिला के पति द्वारा रेलवे और रेलवे स्टाफ की प्रशंसा की गई है.