आगरालीक्स…आगरा में चार नये थाने बनेंगे. एसएसपी ने भेजा प्रस्ताव. इन एरियास में बनेंगे ये चारों नये थाने
आगरा में चार नये थाने खोलने की तैयारी की जा रही है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आगरा जिले में चार नये थाने बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है. ये प्रस्ताव पास होते ही आगरा में चार नये थाने बनना शुरू हो जाएंगे. इनमें से दो थाने शहर में होंगे तो दो थाने देहात में.
यहां बनाए जाने हैं चार थाने
- कालिंदी विहार
- बुंदू कटरा
- किरावली
- बमरौली कटारा

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार कालिंदी विहार में नया थाना बनाया जाएगा. इस थाने में ट्रांसयमुना कॉलोनी, टेढ़ी बगिया, फाउंड्री नगर और कालिंदी विहार का पूरा इलाका होगा. दूसरी ओर बुंदू कटरा चौकी क्षेत्र में भी नया थाने बनाने का प्रस्ताव है. तीसरे थाना किरावली में बनाए जाने का प्रस्ताव है तो वहीं चौथा थाना बमरौली कटारा पर होगा. इन चारों थानों के प्रस्ताव भेजे गए हैं. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद ही नये थाने बनाना शुरू कर दिया जाएगा.
दो साल पहले बना था कमला नगर थाना
आगरा में दो साल पहले ही कमला नगर थाना बनाया गया है. इस समय आगरा में 44 पुलिस थाने हैं. अगर आगरा में चार नये थाने बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है तो आगरा में कुल 48 थाने हो जाएंगे.