आगरालीक्स….. आगरा सहित यमुना एक्सप्रेस वे पर चार थाने खुलेंगे, सड़क हादसों की रोकथाम , सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने के लिए दो ट्रामा सेंटर बनेंगे।
यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं, हादसे के बाद घायलों को इलाज मिलने में भी समय लग रहा है। ऐसे में यमुना एक्सप्रेस वे पर चार थाने खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, इसी महीने में थाने खोलने की अनुमति मांगी गई है।
आगरा सहित चार जगह थाने
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का मीडिया से कहना है कि हादसे कम नहीं हो रहे हैं, पिछले सप्ताह ही सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में यमुना एक्सप्रेस वे पर चार थाने खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ये थाने आगरा के साथ ही मथुरा, अलीगढ़ और नोएडा में खोले जाएंगे।
एंबुलेंस की संख्या छह से बढ़ाकर 12 की जाएगी
हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज मिल सके, इसके लिए एक्सप्रेस वे पर छह एंबुलेंस चल रही हैं। इन एंबुलेंस की संख्या बढ़ाकर 12 की जाएगी, पुलिस पेट्रोलिंग के लिए पीसीआर की 14 गाड़िया हैं इनकी संख्या भी बढ़ाकर 28 की जानी है।
हादसो में घायलों के लिए ट्रामा सेंटर
इसके साथ ही सड़क हादसे में घायलों के इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 18 और 20 में ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। इसमें 200 बेड का सरकारी और 500 बेड का निजी ट्रामा सेंटर होगा। निजी ट्रामा सेंटर को ई नीलामी से खरीदा जा सकेगा।