Agra News: 76 couples performed Ekadashi Udyapan on Mokshada Ekadashi
Agra News: Fraud of 10 lakh from the wife of cricketer Deepak Chahar, Case filed against businessman father-son…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ 10 लाख की धोखाधड़ी. कारोबारी पिता—पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा…
इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने थाना हरीपर्वत में कारोबारी पिता—पुत्र के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है.
ये है पूरा मामला
मान सरोवर कॉलोनी शाहगंज के रहने वाले क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने एमजी रोड स्थित पारिख स्पोटर्स के मालिक ध्रुव पारिख और उनके पिता कमलेश पारिख के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे के अनुसार लोकेन्द्र चाहर ने आरोप लगाया है कि पिछले साल कमलेश पारिख से व्यापार के सिलसिले में बात हुई थी. दोनों पिता—पुत्र चंद्रधीर अपार्टमेंट अवंती कारपोरेशन हाउससिंग सोसाइटी हैदराबाद के रहने वाले हैं. कमलेश पारिख हैदराबाद के जेता कारोबारी हैं और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य टीमों के पूर्व पदाधिकारी भी हैं.
लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधु जया भारद्वाज ने ध्रुव पारिख व कमलेश पारिख पर विश्वास करके व्यापार के लिए एग्रीमेंटठ किया और जया ने 7 अक्टूबर 2022 को आरेापियों के खाते में 10 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए थे, लेकिन दोनों ने धोखाधड़ी और बदनीयती से अमानत में खयानत करते हुए करम हड़प ली. यही नहीं रकम मांगने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.