आगरालीक्स…आगरा में नये साल से रात को भी होंगे वाहनों के चालान. सख्त आदेश जारी. इस साल 2024 में लगभग 32 करोड़ के हुए हैं चालान, लेकिन जुर्माना वसूला सिर्फ इतना
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा आज स्मार्ट सिटी की 36वीं बोर्ड बैठक ली गई. इसमें मंडलायुक्त को जानकारी दी गई कि आईटीएमएस में 43 जंक्शन से बहुत कम संख्या में चालान जनित हो रहे हैं, पूर्व में दिए गये निर्देश के बाद अधिक से अधिक चालान जनित करने हेतु दिन में पुलिस मैनपाॅवर बढ़ा दी गयी है, लेकिन रात में चालान नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा नये साल से अब वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने वाले और पार्किंग के अलावा अवैध रूप से यहां वहां खड़े वाहनों के भी चालान जनित होना शुरू हो जायेंगे. जनित चालान से वसूले गये जुर्माने की समीक्षा की गयी तो अवगत कराया गया कि वर्ष 2024 में लगभग 32 करोड़ के चालान जनित हुए हैं जिसमें सिर्फ 48 लाख बतौर जुर्माना वसूला गया है। अपेक्षाकृत बहुत कम जुर्माना वसूले जाने पर चालान की एक प्रति संबंधित वाहन स्वामी के घर तक पहुंचाने तथा रात्रि में भी चालान जनित करने के लिए मैनपाॅवर बढ़ाने हेतु पुलिस प्रशासन से पत्राचार करने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित किए गये शहर के सभी 63 जंक्शन को एटीसीएस मोड पर ही चलाने निर्देश दिए गये थे। जिसमें 13 जंक्शन ब्लिंक मोड पर चल रहे हैं। पूर्व में निर्देश दिए जाने और ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराने के बावजूद सभी 13 जंक्शन ब्लिंक मोड पर चल रहे हैं। निर्देश दिए कि बोर्ड के निर्णय से अवगत कराते हुए हर हाल में ट्रैफिक पुलिस से ब्लिंक मोड जंक्शन की संख्या में कमी लाते हुए ऑपरेशनल मोड पर चलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं सभी स्मार्ट जंक्शन पर लगे प्रदूषण सूचकांक को लेकर निर्देश दिए कि प्रदूषण के मानक को ध्यान में रखकर प्रत्येक जंक्शन पर अध्ययन किया जाए और यह भी समाधान निकाला जाए कि बढ़ते प्रदूषण/एक्यूआई सुधार हेतु क्या कार्यवाही की जाए तथा उसका कितना प्रभाव पड़ेगा।