Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Frustrated husband commits suicide after wife’s murder in Agra….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पत्नी की हत्या के बाद निराश पति ने किया सुसाइड. 15 जुलाई को यमुना के किनारे दफन मिला था पत्नी का कंकाल
आगरा के थाना कमला नगर के लोहिया नगर में रहने वाली महिला पिंकी उर्फ प्रेमलता की हत्या के बाद अब उसके पति ने भी सुसाइड कर लिया है. आज दोपहर को उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि वो पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं थे. लगातार चक्कर काट—काट कर वह परेशान हो गए थे. हारकर पुलिस ने जब उसकी नहीं सुनी तो उन्होंने फांसी लगा ली. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
ये है मामला
थाना कमला नगर के लोहिया नगर में पिंकी उर्फ प्रेमलता रहती थी. पिंकी एक अस्पताल में नर्स थी. फरवरी में ननद के बेटे की शादी के दौरान ही अचानक पिंकी उर्फ प्रेमलता गायब हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने पिंकी के मित्र शेर सिंह उर्फ रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए काफी प्रयास किए थे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद जांच की गई तो पुलिस ने सात जुलाई को आरोपी शेर सिंह को सोनीपत से अरेसट कर लिया.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लापता पिंकी उर्फ प्रेमलता का शव एत्माद्दौला क्षेत्र में यमुना के खादर से बरामद किया था. महिला का शव कंकाल हो गया था. परिजनों के अनुसार पिंकी के हत्याकांड के खुलासे के बाद पति मनीष कुमार संतुष्ट नहीं थे. उनका कहना था कि कैसे एक व्यक्ति हत्या करने के बाद साइकिल पर ले जाकर शव को यमुना किनारे दफन कर सकता है. इसमें और भी लोग शामिल हो सकते है.
परिजनों के अनुसार इसको लेकर मनीष काफी परेशान रह रहे थे. आज दोपहर करीब एक बजे मनीष का शव बरामदे में लगे पंखे पर लटका मिला. घरवालों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. रस्सी काटी और एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर भागे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की खबर कमला नगर थाना पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी का कहना है कि पत्नी की हत्या के बाद से मनीष परेशान थे. पत्नी की याद में जान दे दी है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के दो बच्चे 20 वर्षीय बेटी और एक बेटा है.