Agra News : FSDA take samples from GMB sweets after Complaint of worm in Jalebi #agra
आगरालीक्स… आगरा की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर हंगामा, जलेबी में कीड़ा निकलने के लगाए आरोप, सैंपल लिया।

आगरा के जीवनीमंडी में जीएमबी स्वीटस है। यहां शनिवार दोपहर में आकाश दीक्षित जीएमबी स्वीटस पर पहुंचे, आरोप लगाया कि जलेबी में कीड़ा है, इसे लेकर उन्होंने हंगामा भी किया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
एफएसडीए की टीम ने लिए सैंपल
एफएसडीए की टीम भी पहुंच गई। टीम ने जीएमबी स्वीटस से सैंपल लिए हैं, सैंपल की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कीड़ा निकलने के आरोप निराधार
जीएमबी स्वीटस के प्रोपराइटर विकास गांयल का मीडिया से कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी में जिसने जलेबी में कीड़ा निकलने का आरोप लगा है वह बाहर से आया और वीडियो बनाने लगा। आरोप निराधार हैं।