3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Ganga Aarti is happening every day in Agra’s Jaipur House like Kashi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जयपुर हाउस में हर दिन हो रही काशी की तरह गंगा आरती. आगरा में बन रही एक नई आध्यात्मिक पहचान
जयपुर हाउस कॉलोनी, जो अपने शांत और सुव्यवस्थित वातावरण के लिए जानी जाती है, इन दिनों काशी की पवित्रता और गंगा की अलौकिकता का प्रतीक बन गई है। श्री राम पार्क में प्रतिदिन सायं 5:30 बजे आयोजित हो रही काशी गंगा आरती ने न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि दूर-दराज के भक्तों का भी ध्यान आकर्षित किया है।
इस अद्भुत आरती में काशी की पवित्रता, गंगा की भक्ति और आध्यात्मिक शांति का अनूठा संगम देखने को मिलता है। जैसे ही दीपों की रोशनी और मंत्रों की ध्वनि वातावरण को भरती है, श्रद्धालु स्वयं को एक अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा पर अनुभव करते हैं।
इस आयोजन ने न केवल जयपुर हाउस कॉलोनी को भक्ति और आनंद के महासागर में डुबो दिया है, बल्कि आगरा को भी एक नई आध्यात्मिक पहचान दी है। आयोजकों ने सभी से इस भव्य आरती में शामिल होने और काशी की दिव्यता को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया है।
आज आरती के मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के महासचिव डॉ वीडी अग्रवाल , सुरेश चंद गर्ग, सलिल गोयल, रेखा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, पिंकी सिंघल, साध्वी गोयल आदि रहे।