आगरालीक्स…आगरा में फेसबुक पर दोस्ती, प्रेम, शादी का वादा और फिर धोखा. युवती ने सिपाही के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा….
आगरा में फेसबुक पर दोस्ती, प्रेम और शादी के वादे के बाद युवती को धोखा देने का मामला सामने आया है. युवती से शादी का वादा सिपाही ने किया था जिससे मुकरने पर युवती ने इसकी शिकायत एसएसपी से की. शिकायत के बाद पुलिस ने सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये है मामला
युवती थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली है. शिकायत के अनुसार वर्ष 2017 में उसकी फेसबुक पर नरेश नाम के युवक से दोस्ती हुई. धीरे—धीरे चैटिंग शुरू हो गई. युवक ने खुद को सिपाही बताया और शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला. दोनों ने बाद में मोबाइल नंबर से बातचीत करना शुरू कर दिया. युवती का आरोप है कि सिपाही ने उसके सामने प्यार का इजहार किया और फिर शादी की कहने लगा. इस पर युवती ने पिता से बात करने के लिए कहा. सिपाही ने उनसे बात की.
आरोप है कि नरेश ने पहले अपनी बहन की शादी के बाद अपनी शादी करने का वादा किया था. लेकिन दो साल पहले उसकी बहन की शादी हो गई है और अब नरेश उसके साथ शादी करने के लिए टालमटोल कर रहा है. कई बार कहने पर भी वह तैयार नहीं हुआ. युवती का आरोप है कि आरोपी युवक पांच साल से उसे शादी करने का झांसा दे रहा था, मई में उसने दूसरी युवती से शादी कर ली. युवती ने इसकी शिकायत एसएसपी से की. एसएसपी के आदेश पर थाना जगदीशपुरा में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही इस समय अलीगढ़ में तैनात है.