3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Groom missing before marriage in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादी से पहले दूल्हा गायब. कल है लगुन—सगाई और 22 नवंबर को जानी है बारात. कहीं नहीं मिला तो घरवाले पहुंचे पुलिस थाने…
आगरा में एक दुल्हा के गायब होने की खबर आई है. थाना एत्माद्दौला में रहने वाले युवक की शादी 22 नवंबर को है. बारात बिचुपरी के कलवारी जानी है. कल 20 नवंबर को लगुन सगाई का कार्यक्रम है लेकिन इससे पहले ही दूल्हा बनने जा रहा युवक लापता हो गया है. परेशान परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
27 साल के इस युवक का नाम अमित कुमार है जो कि एत्माद्दौला के मोती महल का रहने वाला है. अमित की शादी बिचपुरी के कलवारी मं रहने वलाी युवती से तय है. घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं. कल 20 नवंबर को लगुन सगाई का प्रोग्राम है और 20 नवंबर को बारात जानी है. लेकिन 17 नवंबर की शाम से अमित अचानक लापता हो गया है. परिजनों के अनुसार 17 नवंबर को वह अपने दोस्त को शादी का कार्ड देने के लिए छलेसर गया था. लेकिन कार्ड देने के बाद वह वापस नहीं लौटा है. जिस एक्टिवा से वो गयाथा वह भी लापता है. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. युवक का मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है.
परेशान परिजन पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस सर्विलासं की मदद से लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसके अअलावा अमित के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है. छलेसर पर लगे एक ढाबे के सीसीटीवी में वह जाते हुए भी दिखाई दिया है.