आगरालीक्स…आगरा में सीनियर पीडियाट्रिक सर्जन को सड़क पर बुरी तरह पीटा. लात—घूंसे और डंडे मारे, गाड़ी को तोड़ा. 450 डॉक्टरों की हुई मीटिंग. काम बंद करने की चेतावनी
आगरा में वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. राजेश गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. कुछ लोगों ने डॉ. राजेश गुप्ता के साथ बुरी तरह मारपीट की. यही नहीं उन्हें लात—घूंसों और डंडों से बुरी तरह से मारा गया. उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. इस हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक आपात बैठक शनिवार को हुई जिसमें 450 से अधिक डॉक्टर्स शामिल हुए और उन्होंने घटना पर विरोध जताते हुए चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो चिकित्सक काम बंद करके आंदोलन को बाध्य होंगे.इससे पहले चिकित्सकों ने एसएसपी से भी घटना को लेकर मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
शनिवार को आईएमए भवन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा की एक जनरल बॉडी मीटिंग आहूत की गई. मीटिंग में लगभग 450 से अधिक चिकित्सक मौजूद थे. सभी चिकित्सक काफी दुख के साथ मन में रोष लेकर बैठे हुए थे. प्रकरण था वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर राजेश गुप्ता के ऊपर सड़क पर मारपीट कर लूटपाट करके उनको जान से मारने के प्रयास का.
चिकित्सकों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आगरा के इतिहास में किसी चिकित्सक को सड़क पर गिरा कर लात, घूंसों और डंडों से मारा गया हो और इस एवज में उनके काफी चोट भी आई. पस्लिया भी टूटी जिसकी वजह से पिछले 2 दिन से उनका पूरा परिवार भयाक्रांत है एवं वे स्वयं भी बहुत ही खराब मेडिकल कंडीशन में है.
चिकित्सकों का कहना है कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी डॉ राजेश गुप्ता के घर कोई भी पुलिस का सिपाही से लेकर बड़े से बड़ा अफसर भी नहीं पहुंचा. सभी 450 चिकित्सकों ने एकमत से इस बात को प्रस्ताव पारित किया यदि अगले 24 घंटे में अगर पुलिस की कोई ठोस कार्यवाही सामने ना आयी और अभियुक्तों को संगीन से संगीन धाराओं के अंदर मुकदमा दर्ज न किया गया तो फिर सभी चिकित्सक सभी कार्यों को बंद करके आंदोलन करेंगे.
एसएसपी से भी मिले डॉक्टर
इस घटना को लेकर शुक्रवार को आईएम्ए का एक प्रतिनिधि मंडल सर्जन एसोसिएशन ऑफ आगरा के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएसपी ऑफिस जाकर मिला. यहां एसएसपी को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. बैठक में कुछ चिकित्सकों ने तो यह तक कहा कि यह सरकार सुशासन के मुद्दे पर आई है.
ये चिकित्सक रहे मौजूद
आज की मीटिंग में अध्यक्ष डॉ राजीव उपाध्याय, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ ओपी यादव, सचिव डॉ अनूप दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष रवि पचौरी, वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर संजय कुलश्रेष्ठ, एसोसिएशन ऑफ सर्जन आगरा के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ जे एन टंडन , सांस्कृतिक सचिव डॉ पंकज नगायच, डॉ जगतपाल, डॉक्टर गौरव खंडेलवाल, डॉक्टर मनोज शर्मा, डॉ संजय चतुर्वेदी, मुकेश भारद्वाज, डॉ राकेश त्यागी, बृजेश शर्मा, अखिल प्रताप सिंह, डॉक्टर हरेंद्र यादव, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर शेफाली मजूमदार, डॉक्टर अंजली गुप्ता, हरेंद्र मोहनिया, डॉक्टर संजय अग्रवाल, डॉ एलके गुप्ता, डॉ सुरेंद्र पाठक, डॉ गौरव गंगवार, डॉ शरद गुप्ता, डॉ समीर कुमार, डॉ गरिमा एवं भूपेंद्र गुप्ता, डॉ अंकुर गोयल, डॉक्टर अनिल कुमार अरोड़ा, डॉ रणवीर त्यागी, डॉक्टर सचिन गोयल, डॉ सुरेंद्र पाठक, डॉ पुनीत श्रीवास्तव ,डॉ रवि गोयल, डॉ अनुपम शर्मा, अनुपम गुप्ता, डॉ वीके खंडेलवाल, डॉ किशोर पंजवानी, जेपीएस शाक्य, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ रविंद्र प्रतिहार, डॉ योगेश सिंघल सहित लगभग 400 चिकित्सक मौजूद थे.
- 19 March 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Group of people beat up Sn medical college
- agra online news
- Agra pediatrics surgeon
- Agra today news
- Agra update news
- Dr. Rajesh Gupta Agra
- IMA agra
- Indian Medical Association Agra
- Senior Pediatrics surgeon Dr. Rajesh Gupta agra