आगरालीक्स…आगरा के ईशान कॉलेज में बौद्धिक संपदा अधिकार पर हुआ अतिथि व्याख्यान.
फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में बौद्धिक संपदा अधिकार आईपीआर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विख्यात कॉरपोरेट ट्रेनर एवं मैनेजमेंट कंसलटेंट डॉ वीर उद्बोधन बिश्नोई थे जिन्होंने आईपीआर से जुड़े विभिन्न प्रावधानों से छात्रों का परिचय कराया। श्री विश्नोई ने बताया कि बौद्धिक सम्पदा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा सृजित कोई संगीत, साहित्यिक कृति, कला, खोज, प्रतीक, नाम, चित्र, डिजाइन, कापीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेन्ट आदि को कहते हैं। जिस प्रकार कोई किसी भौतिक धन का स्वामी होता है, उसी प्रकार कोई बौद्धिक सम्पदा का भी स्वामी हो सकता है। इसके लिये बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्रदान किये जाते हैं।
संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महत्वपूर्ण विषय पर विचार प्रकट करने के लिए डॉ विश्नोई को धन्यवाद दिया। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मंजरी अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा आईपीआर संरक्षण किसी रचना को गुप्त रखने के बजाय उसके प्रकाशन, वितरण और सार्वजनिक प्रकटीकरण को प्रोत्साहित करता है। बौद्धिक संपदा का संवर्धन और संरक्षण आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, नई नौकरियां और उद्योग पैदा करता है, तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है। कार्यक्रम का संचालन मनीष तरकर एवं पल्लवी द्वारा किया गया । मनमीत बडेरा ने अतिथियों की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला । धन्यवाद प्रस्ताव अमीषा टंडन द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन रिसर्च डॉ फाइज अली शाह एवं विभागाध्यक्ष विनय गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता अनुराग वर्मा, सुम्बुल एवं पारस, गोपाल, मधु, प्रियांशी, करन मित्तल आदि छात्रों का योगदान रहा।