Agra News: Guruvar Music Festival in Agra on 18th May…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गुरुवर संगीत समारोह 18 को. जेपी सभागार में जुटेगी संगीत की महफिल
गुरुवर संगीत समारोह का आयोजन 18 मई को शाम पांच बजे से जेपी सभागार में आयोजित किया जाएगा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय और भारतीय संगीतालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय हिन्दी संस्थान की पूर्व निदेशक डा. बीना शर्मा होंगी। अध्यक्षता डा. हेमेंद्र विक्रम सिंह करेंगे। कार्यक्रम गुरुजनों पं. गोपाल लक्ष्मण गुणे, पं. पुरुषोत्तम माधव पालखे, पं. सीताराम व्यवहारे को समर्पित है, जिसमें संगीत साधक विजय राघवाचार्य को श्रद्धांजलि दी जाएगी।