आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज हनुमान जन्मोत्सव में हर मंदिर में कार्यक्रम, लगड़े की चौकी हनुमान मंदिर पर मेला, भव्य आयोजन। जानें कितने बजे तक होंगे दर्शन ( Agra News : Hanuman Janmotsav in Lagade Ki Chauki Hanuman Temple#Agra )
हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन हनुमान मंदिर लंगड़े की चौकी पर मेला लगा है। प्राचीन दक्षिण मुखी लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर पर सुबह 5:00 बजे से भक्तों का आना शुरू हो गया।सुबह शहनाई वादन होगा हनुमान जी महाराज का अभिषेक के साथ दिव्य सिंगार करा जाएगा छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। सुबह सुधीर बैंड भजन प्रस्तुत करेगा मंडल आयुक्त शैलेंद्र सिंह दीप प्रज्वलित करेंगे आकर्षक लाजवाब फूल बंगले सजाए जाएंगे हनुमान जी महाराज का फूल बंगला सजाने के लिए कलकत्ते से कारीगर आए हैं पूरे मंदिर परिसर को फूलों से रंगीन लाइटिंग से सजाया जाएगा स्वचालित झांकियां सजाई जाएगी मुख्य मार्ग को लाइटिंग के द्वारा सजाया जाएगा
दोपहर में विशेष श्रृंगार
दोपहर को मंदिर में भागवत सप्ताह प्रतिदिन हनुमान जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में चल रही है दोपहर को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार महंत गोपी गुरु जी के द्वारा किया जाएगा सायं कौ किशोर बैंड द्वारा भक्ति पूर्ण धुन सुनाई जाएगी शाम को 5: बजे महा आरती होगी आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण शुरू कर दिया जाएगा रात्रि में भजन राम कथा वाचक भरत उपाध्याय जी के द्वारा सुनाये जाएंगे भक्त लोग रात्रि 1:00 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकेंगे सारी व्यवस्थाएं मंदिर के प्रमुख महंत डोलीदास उपाध्याय जी के नेतृत्व में महंत गोविंद गुरु महंत गोपाल गुरु महंत गोपी गुरु संभालेंगे। 10 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का समापन 14 अप्रैल को भागवत सप्ताह के हवन गंगा लहरी ब्रह्म भोज के साथ किया जाएगा