400 people fall ill after eating Rasmalai at wedding function…#mathuranews
Agra News: Hearing in the court on the petition for worship in Taj Mahal. Judge reserved decision on the petition…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल में पूजन की याचिका पर कोर्ट में हुई सुनवाई. जज ने याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
ताजमहल में दुग्धाभिषेक और पूजा अर्चना की मांग को लेकर छह मार्च को दायर की गई याचिका पर आज प्रथम अपर जिला जज रविकांत की अदालत में सुनवाई हुई. याची कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर और अधिवक्ता झम्मन सिंह रघुवंशी की ओर से बहस की गई. न्यायाधीश रविकांत ने बहस सुनने के बाद पुनरीक्षण याचिका को आदेश के लिए सुरक्षित रख लिया है. इसमें शुक्रवार को कोर्ट द्वारा आदेश होने की संभावना है.
छह मार्च को दायर की थी याचिका
योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर की ओर से 6 मार्च को ताजमहल में दुग्धाभिषेक और पूजा अर्चना की मांग को लेकर जिला जज विवेक संगल की अदालत में पुनरीक्षण याचिका दायर की गई थी. कोर्ट में इतिहासकार एवं लेखक पीएन ओक की पुस्तक से संबंधित साक्ष्य पेश किए गए हैं. इन साक्ष्यों से साबित होता है कि ताजमहल राजा परमार्दिदेव द्वारा 12वीं शताब्दी में बनाया गया तेजोमहालय है. जयपुर के तत्कालीन राजा जय सिंह ने इसकी देखभाल की और इसे अपना महल बनाया जिसे ताजमहल कहा गया. शाहजहां ने जबरन ताजमहल को राजा जय सिंह से हड़प लिया था.