आगरालीक्स…आगरा में लागू होगा हीट एक्शन प्लान. मई और जून की गर्मियों में तापमान अधिक बढ़ने पर आएगा रेड अलर्ट..जानिए क्या है ये प्लान और कैसे गर्मी से करेगा बचाव
मई और जून की गर्मियों में लोगों का हीट स्ट्रोक के कारण बुरा हाल हो जाता है. वर्ष 2024 में ही रिकॉर्ड गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा था. तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर में हीट एक्शन प्लान बनाने के निर्देश गुजरात के गांधीनगर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ को दिया था. इसमें यूपी के चाचर शहरों आगरा, प्रयागराज, झांसी और लखनऊ को चुना गया था.
इसी हीट एक्शन प्लान को आने वाले गर्मी के मौसम में लागू करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ के हेट प्रोफेसर महावीर गोलेच्छा गुरुवार को आगरा नगर निगम पहुंचे. यहां शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हीट एक्शन प्लान को लेकर बैठक की गई. महावीर गोलेच्छा ने बताया कि सर्वे करने पर पता चला है कि पिछले साल मई और जून के महीने में 70 दिन आगरा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जिसके कारण तमाम बीमारियां और मृत्यु दर में वृद्धि हुई. उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए हमने आगरा नगर निगम के साथ प्लानिंग शुरू कर दी है. इसमें तय किया गया है कि हीट स्ट्रेक आने पर रेड अलर्ट जारी किया जाएगा.
हीट एक्शन प्लान के तहत ये होंगे काम
नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करेंगे.
स्कूलों पर अधिक फोकस होगा और मैनेजमेंट को निर्देश दिया गया है कि वह हर एक घंटे बाद वॉटर बैल का प्रयोग करें जिसमें बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए प्रेरित किया जाए और बच्चे अपने घरों पर पहुंचकर परिवार के लोगों को भी ज्यादा पानी पीने के लिए प्रेरित करें.
स्कूलों की टाइमिंग भी सुबह कें समय का ही रखा जाए.
बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नमक मिला हुआ पानी या ओआरएस का घोल दिया जाए.