Agra News: DM inaugurated the academic session 2024-25 at Atal
Agra News: Holi Colours will be spread in Shrishyam Phalgun Shobhayatra on 15th, artists will come from all over the country, Pune’s band will be the attraction…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर में होली के रंग बिखरेंगे. 15 को श्री श्याम फाल्गुन शोभायात्रा निकलेगी. देशभ्र के कलाकार आएंगे..पढ़ें पूरी खबर
रंग और उमंग का माह फाग आ चुका है और इसी के साथ अवसर आ गया है श्याम प्रेमियों के लिए श्रीश्याम बाबा की भक्ति से परिपूर्ण होने का। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत श्रीश्याम फाल्गुन शाेभायात्रा की तैयारियां अपनी पूर्णता की ओर है। 15 मार्च को दोपहर 12 बजे श्रीमनः कामेश्वर मंदिर से श्रीखाटू श्याम बाबा की दिव्य और भव्य शाेभायात्रा नव्य उत्साह के साथ आरंभ होगी। यात्रा का विश्राम जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर पर होगा। कोलकाता से आये कारीगर शोभायात्रा में निकाले जाने वाले बाबा के डोले काे आकर्षक रूप प्रदान कर रहे हैं।
शाेभायात्रा संयोजक अजय गर्ग ने बताया कि श्री खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद और प्रेरणा से सभी श्याम प्रेमी अपने− अपने स्तर से शाेभायात्रा को सुशाेभित करने का प्रयास कर रहे हैं। शाेभायात्रा में हजारों निशान और कलश जहां सनातन धर्म की पताका को लहराएंगे तो वहीं पुणे का बैंड, उज्जैन और जापान में अपनी प्रस्तुति दे चुका शिव गर्जना बैंड, विश्व विख्यात श्याम बैंड वाद्य यंत्रों से अपनी प्रस्तुतियां देगा। आगरा का सुधीर बैंड 100 से अधिक कलाकारों के साथ विशेष प्रस्तुति देगा तो 12 अन्य बैंड भी शाेभायात्रा को अपनी मधुर धुन से भक्तिमय वातावरण प्रदान करेंगे। मंदिर में बाबा का विशेष मेवा श्रंगार कोलकाता के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। मेला संयोजक ने बताया कि शाेभायात्रा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 व्यवस्था प्रमुख बनाए गए हैं, जिनके साथ 21− 21 लोगों का दल रहेगा।
काली का अखाड़ा और विशाल नंदी होंगे आकर्षण
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि शाेभायात्रा में काली का अखाड़ा, बाहुबली हनुमान जी के साथ वानर सेना, करीब 8 बाइ 14 फुट के विशाल नंदी शिव बारात में जब चलेंगे तो हर कोई हतप्रभ हो देखता रह जाएगा। शिव बारात में 11 अघोरी भी सम्मलित होंगे। श्रीमनः कामेश्वर मंदिर, बिहारी जी, श्रीगिर्राज जी, भैरव नाथ, कैलादेवी आदि की विशेष झांकियां शाेभायात्रा में होंगी।
मार्ग में होगी इत्र और हर्बल गुलाल की वर्षा
सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि शाेभायात्रा का सम्पूर्ण मार्ग में भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए विशेष तैयारियां अभी से चल रही हैं। सामाजिक और व्यापारिक संगठन शाेभायात्रा में सम्मलित होते हुए विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं आरती करेंगे। जीवनी मंडी चौराहा पर मातंगी ग्रुप द्वारा भव्य स्वागत होगा, जिसमें गुलाल की आतिशबाजी, कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी। पूरे मार्ग में इत्र और हर्बल गुलाल की वर्षा की जाएगी। साथ ही प्रसाद का वितरण होगा। ढाेल नगाड़े और ताशे के साथ उंट, घाेड़े बग्घी भी शाेभायात्रा में चलेगी।
हजारों निशान चलेंगे साथ
कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने जानकारी दी कि शाेभायात्रा में हजारों निशान लेकर श्याम प्रेम चलेंगे। बेलनगंज से विशाल कलश यात्रा में पीत परिधानों को धारण कर हजारों महिलाएं सम्मलित होंगी। शाेभायात्रा विश्राम पर शंखनाद के साथ महाआरती होगी। श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा सेवा का डोला भी निकाला जाएगा।
दिया जा रहा द्वार− द्वार जाकर निमंत्रण
श्रीश्याम फाल्गुन शाेभायात्रा का निमंत्रण सोशल मीडिया के दौर में भी व्यक्तिगत रूप से दिया जा रहा है। जहां पहुंचना संभव नहीं है वहां आत्मीयता से परिपूर्ण निमंत्रण को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।