आगरालीक्स…आगरा के हैरिटेज होंडा पर लांच हुई HONDA CITY के MMC और e:HEV मॉडल. जानें गाड़ी की विशेषताएं और कार की कीमत
आगरा मथुरा रोड स्थित हैरिटेज होंडा के शोरूम पर गुरुवार को होंडा सिटी के एमएमसी और ईएचवी मॉडल का अनावरण किया गया. कार का अनावरण शशी कंसल, संगीता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, मीतू अग्रवाल, निधि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, मेघा कंसल, लवीशा अग्रवाल, राशी अग्रवाल और समस्त कंसल परिवार द्वारा किया गया. इस खास मौके पर होण्डा के एरिया मैनेजर अभिषेक जैसवाल भी उपस्थित रहे.
गाड़ी की विशेषताओं के बारे में जीएम सेल्स प्रकाश मेहरा द्वारा पूरी जानकारी दी गई. माॅडल की खास विशेषता होंडा सेंसिंग फीचर (अडास) है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. सिटी एमएमसी माॅडल में चार वैरिएंट एसवी, वी, वी एक्स, जैडएक्स हैं जो कि मैनुअल हैं. इसके अलावा ऑटोमेटिक में वी वीएक्स और जेड एक्स वैरीअंट उपलब्ध है इसके अतिरिक्त बी और जैडएक्स वेरिएंट हाइब्रिड में उपलब्ध है. साथ में एक नया कलर ऑक्सीडियन ब्लू पर्ल के नाम से लॉन्च किया है. इसके बेस वैरिएंट कीमत की 11.49 लाख है.