आगरालीक्स….आगरा में शुरू हुई हॉट एयर बैलून और फ्रीफ्लाइट की उड़ानें, आसमान से देख सकेंगे ताजमहल, आगरा किला, गोवर्धन पर्वत और यमुना नदी….आगरा के एत्मादपुर में बनाया हेलिपैड.
ताजनगरी में एडवेंचर टूरिज्म के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का प्रतीक आगरा अब भारत के पहले हॉट एयर बैलून अनुभव के साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। पूर्व स्टार्टअप इंडिया इकाई राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 5 हज़ार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे भारत में साहसिक पर्यटन और विमानन को नया आयाम देने की दिशा में अग्रसर है।
आगरा के एत्मादपुर में पहली हॉट एयर बैलून उड़ानें शुरू हो चुकी है। पहली उड़ान 19 फरवरी 2025 से एत्मादपुर हेलिपैड और गोवर्धन हेलिपैड, मथुरा से संचालित हो रही हैं। कंपनी की अद्वितीय पहल फ्रीफ्लाइट उड़ान (सीमित स्लॉट) और टेथर्ड उड़ान दोनों प्रदान कर रही है, जिससे रोमांच प्रेमी हवा में स्वतंत्र रूप से ताजमहल, आगरा किला, गोवर्धन पर्वत और यमुना नदी के अद्भुत नज़ारे का आनंद लें सकेंगे। राजस पहले से ही भारत के कई प्रमुख राज्यों में हिमालयन एयर सफारी, आदि कैलाश हवाई सफर, एयर सफारी गुलमर्ग जैसी सफल और प्रतिष्ठित परियोजनाओं का संचालन कर रहा है।