Monday , 24 February 2025
Home आगरा Agra News: Hot axle of Chhattisgarh Express coach damaged, Reached Agra about 4 hours late…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Hot axle of Chhattisgarh Express coach damaged, Reached Agra about 4 hours late…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पहुंचने से पहले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच का हॉट एक्सल हुआ खराब. तीन घंटे बाद कोच किया अलग, जिसके बाद रवाना हुई ट्रेन. ऐसे किए गए यात्री शिफ्ट

अमृतसर से बिलासपुर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का आज सुबह 8 बजे कोसीकलां स्टेशन पर हॉट एक्सल हो गया. सुबह 8 बजे जैसे ही ट्रेन यहां से चलने को हुई लेकिन वो आगे नहीं बढ़ी, इस पर जांच की गई तो बी4 कोच का हॉट एक्सेल खराब निकला. इसकी जानकारी उ​च्चाधिकारियों को दी गई. करीब तीन घंटे ट्रेन यहां खड़ी रही. इसके बाद बी4 कोच को अलग किया गया और कोच में सवार यात्रियों को रेलवे अधिकारियों की मदद से अन्य कोचों में शिफ्ट किया गया जिसके बाद करीब सवा 11 बजे ट्रेन यहां से रवाना हुई.

इधर आगरा के कैंट स्टेशन पर सुबह 8 बजे से लोग छत्तीगढ़ एक्सप्रेस का इंतजार करते रहे लेकिन एक घंटा फिर दो घंटा और फिर इसके बाद तीन घंटा देरी तक भी ट्रेन आगरा नहीं पहुंची. आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर यह ट्रेन करीब साढ़े 12 बजे पहुंची तो वहीं कैंट स्टेशन पर यह ट्रेन 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंची. इसके बाद आगरा स्टेशन पर उस कोच की जगह दूसरा कोच लगा कर B-4 कोच के यात्रियों को शिफ्ट किया गया. कोच को बदलने के बाद ट्रेन दोपहर करीब 13.37 बजे बिलासपुर जं.के लिए रवाना हुई.

इस दौरान यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए कोसीकला, मथुरा जं., राजा की मंडी, आगरा छावनी स्टेशन पर उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को अवगत कराते रहे. इसके अतिरिक्त भी रेल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को व्हीलचेयर, ट्राली आदि के माध्यम से यात्रियों को नये कोच में बिठाने और उनका सामान चढाने में सहयोग किया गया.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 24th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

error: Content is protected !!