Agra News: Hotel businessman’s son drowned in Yamuna in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होटल कारोबारी का बेटा यमुना में डूबा. दोस्त के साथ थार गाड़ी से पहुंचा थे बटेश्वर. तलाश में गोताखोर, अभी तक नहीं चला पता
आगरा के होटल रतनदीप के मालिक राजेश गायत्री का 28 वर्षीय बेटा दुष्यंत यमुना में डूब गया है. वह अपने दोस्त रौनक सलूजा के साथ थार गाड़ी से बटेश्वर गया था. दोनों सुबह पांच बजे यहां आ गए थे और यमुना किनारे गाड़ी खड़ी कर राजेश्वरी घाट पर स्नान के लिए यमुना में नहाने लगे. कुछ देर नहाने के बाद दुष्यंत यमुना में डूब गया. दोस्त ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूबने लगा जिस पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे खींच लिया लेकिन दुष्यंत यमुना में गायब हो गया. पीएसी के गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है.
दोस्त ने बताई यह बात
दुष्यंत के दोस्त रौनक ने बताया कि वह पहले घाट पर स्नान करते रहे लेकिन इसके बाद दुष्यंत ने कहा कि चलो यमुना को पार करते हैं और फिर लोटकर आते हैं. इस पर रौनक ने उसे रोका और कहा कि वहां नहीं जाएंगे पानी अधिक है, लेकिन दुष्यंत तेजी से तैरता हुआ यमुना में गहराई की तरफ बढ़ गया. रौनक ने जब देखा तो उसे आवाज लगाकर वापस लौटने के लिए कहा लेकिन दुष्यंत नहीं माना और कुछ पल बाद ही वह यमुना की धारा के साथ बहता नजर आया.
इस पर रौनक ने उसका पीछा कर उसे बचाने की कोशिश की तो आगे जाकर रौनक के हाथ पैर भी जवाब दे गए और वह भी डूबने लगा. इस बीच रौनक ने यमुनाम ें बहते एक बबूल जड़ को पकड़ लिया. आसपास के लोगों ने उसे आगे बढ़ते हुए हाथ पकड़ कर खींच लिया और उसकी जान बचा ली लेकिन दुष्यंत देखते ही देखते आंखों से यमुना में ओझल हो गया.
रौनक ने बाहर निकलकर दोस्त को बचाने की मदद मांगी. इस पर स्थानीय गोताखोंरो ने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में पीएसी के गोताखोर भी स्टीमर से यमुना में दुष्यंत की तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक दुष्यंत का पता नहीं चल सका है. लोगों का अनुमान है कि दुष्यंत गहरे पानी में डूबा है. पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है. इधर सूचना के बाद दुष्यंत के परिजन भी बटेश्वर पहुंच गए हैं.