आगरालीक्स..आगरा में मकान गिरा, 9 महीने की मासूम की मौत. पाइलाइन के लिए खुदाई करते समय ढह गया मकान…
आगरा के खेरागढ़ स्थित ऊंटगिरी गांव में पाइप लाइन डालते समय बड़ा हादसा हो गया. खुदाई करते समय एक मकान ढह गया. मकान के मलबे में मां और उसकी नौ महीने की बेटी दब गई. लोगों ने उनहें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया यहां बच्ची की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है.
ये है पूरा मामला
ऊंटगिरी गांव में आज पाइप लाइन डाली जा रही थी. दोपहर एक बजे करीब खुदाई के दौरान गांव के ही रहने वाले अमित का मकान भरभराकर गिर गया. मकान में उस समय अमित की पत्नी सलोनी और नौ साल की बच्ची सोनाक्षी थी. मकान गिरने के बाद अफरातफरी मच गई. मलबे में दबे मां बेटी को बचाने के लिए लोग जुट गए. मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और तुरंत अस्प्ताल भेजा गया. इधर सूचना पर पुलिस भी आ गई. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और उसकी मां सलोनी गंभीर है.
लोगों का कहना है कि गांव में अमृत जल योजना के तहत पाइल लाइन डालने का काम चल रहा है. खोदाई करते समय नींव के पास गड्ढा हो जाने से यह हादसा हुआ है.