Agra News: HR of private company used to steal chain in Agra, arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में रहने वाला एक प्राइवेट कंपनी का एचआर निकला चेन स्नेचर, पुलिस ने पकड़ा अब ज्वेलर की तलाश..
के पद पर तैनात एक युवक चेन स्नेचर निकला. वह दिन में नौकरी करता था और शाम होने के बाद चेन लूटने की वारदातों को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी ने बताया कि नौकरी से उसका खर्चा नहीं चलता था और वह शौक पूरा करने के लिए चेन लूटता था.
न्यू आगरा पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना न्यू आगरा पुलिस ने शातिर अपराधी अभिषेक ओझा को अरेस्ट किया है. अभिषेक बाईंपुर स्थित गणपति स्मार्ट सिटी का रहने वाला है और गुरुग्राम की एक कंपनी में एचआर है. वर्क फ्रॉम होम के चलते वह काफी समय से घर से ही काम कर रहा है. अभिषेक ने बताया कि उसके वेतन से उसका खर्चा नहीं चल रहा था और उसे अपने शौक पूरे करने थे. इसलिए वह अपना शौक पूरा करने के लिए गले से सोने की चेन लूटने की वारदातों को अंजाम देता था.

पुलिस के अनुसार अभिषेक लगातार चेन लूटने की वारदात दे रहा था. पुलिस उकसी तलाश में जुटी हुई थी और अब पुलिस को सफलता मिली है.अभिषेक के खिलाफ न्यू आगरा थाने में दो मुकदमे दर्ज थे. उसके पास से एक चेन भी मिली है और एक चेन उसने ज्वेलर्स को बेच दी है. पुलिस अब ज्वेलर्स के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है. अभिषेक के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है.