आगरालीक्स….पहली पत्नी कर रही थी मायके में इंतजार, युवक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कर ली दूसरी शादी….
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक युवक का अजब मामला सामने आया है. पहली पत्नी होने के बावजूद युवक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के जरिए दूसरी शादी कर ली. अब पहली पत्नी अपने पिता के साथ न्याय के लिए भटक रही है. एसएसपी से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये है मामला
थाना दक्षिण के मोहल्ला करबला में कालीचरन रहते हैं. इनकी बेटी सोनी की शादी थाना उत्तर के झील की पुलिया में रहने वाले जसवंत सिंह के बेटे अभिषेक के साथ 17 जुलाई 2021 को हुई थी. पीड़िता का आरोप है ससुराल से जब वह पहली बार घर वापस लौटी तो उसके जेवर आदि कब्जे में ले लिया और फिर उसका अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
10 सितंबर 2021 को पति अभिषेक उसे मायके छोड़ आया. 14 जनवरी 2022 को भी मायके में आकर पिटाई की. पीड़िता की तहरीर पर पति अभिषेक, ससुर जसवंत सिंह, सास सुनीता, ननदोई नरेंद्र, ननद प्रियंका,ससुर, के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पीड़िता का कहना है कि इस दौरान पति ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह के जरिए एटा की रहने वाली दूसरी लड़की से शादी कर ली. पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में पत्र भेजकर न्याय की मांग की है.